बिग बॉस' के बाद अब सलमान खान की एक्ट्रेस के साथ दिखेंगे आसिम रियाज, वायरल हो रही तस्वीर




 







नई दिल्ली, जेएनएन। ​'बिग बॉस 13' कंटेस्टेंट और एक्टर आसिम ​रियाज ​शो खत्म होने के बाद भी चर्चा में बने हुए हैं। बिग बॉस विनर की ट्रॉफी भले ही उनके हाथ न आई हो लेकिन वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अब आसिम रियाज के फैंस के लिए एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर को जानकर उनके फैंस यकीनन खुश हो जाएंगे। ​'बिग बॉस' के बाद अब असिम एक और नए सफर की शुरूआत करने जा रहे हैं। बात दें ​कि आसिम जल्द ही सलमान खान की एक्ट्रेस के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं।


एक्टर आसिम रियाज जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। इन दिनों दोनों ही कलाकार अपने म्यूजिक वीडियो की तैयारी में लगे हुए हैं। आसिम रियाज ने जैकलीन फर्नांडीस के साथ अपनी कई तस्वीरें और एक बूमरैंग वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उनकी तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर हैं। साथ ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।


वीडियो में आसिम 'मून वॉक' करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में जैकलीन फर्नांडीस ने अपने और आसिम रियाज के इस प्रोजेक्ट के सिलसिले में मुंबई मिरर को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में जैकलीन फर्नांडीस ने अपने और आसिम के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को भी साझा किया। उन्होंने कहा था कि आसिम के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्हेंने 'बिग बॉस' में उनके सफर को देखा है जो कि काफी अच्छा रहा।